उत्तर प्रदेश राजर्षी टंडन मुक्त विश्विद्यालय ,प्रयागराज, उत्तर प्रदेश सरकार का एक मात्र मुक्त विश्विद्यालय है दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत स्थापित इस मुक्त विश्विद्यालय द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में सुन्योजित ढंग से उच्च शिक्षा का प्रचार – प्रसार दूरस्थ शिक्षा प्रणांली के माध्यम से किया जा रहा है प्रारम्भ से ही ये विश्विद्यालय गृहणियों, विकलांगो,दलितों, आर्थिक रूप से विपन्न वर्ग, सेवारत व्यक्तियों तथा सुदूर ग्रामीण अंचलो में निवास करने वाले व्यक्तियों तक उच्च शिक्षा को पहुंचने के लिए कृत संकप है
विश्विद्यालय का स्थापना वर्ष :- 24 मार्च 1999
Courses
Progrem