📢 नवीन अपडेट्स
- एतद्वारा आदेशानुसार सभी सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित सत्र 2025-26 के एन०ई०पी० पाठ्यक्रम के स्नातक/ परास्नातक प्रथम सेमेस्टर (Main/Supplementary) तथा आवासीय परिसर में संचालित नान-एन०ई०पी० पाठयक्रमों बी०टेक०, एम०टेक०, एम०सी०ए०, बी०सी०ए०, बी०बी०ए०, एम०बी०ए०, बी०लिब०, एम०लिब०, बी०वोक० (टूरिज्म एण्ड हास्पिटैलिटी), बी०वोक० (एम०सी० जे०), बी०एस०डब्लू, बी०वोक० (फैशन डिजाइन एण्ड गारमेन्ट टेक्नोलॉजी), बी०एफ०ए०, एम०एफ०ए०, बी०पी०ए०, एम०पी०ए०, यूजी डिप्लोमा इन फ्रेंच, पी०जी० डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, पी०जी०डिप्लोमा काउन्सिलिंग एण्ड गाइडेंस तथा पी०जी० डिप्लोमा अवधी भाषा साहित्य की परीक्षाएं संलग्न परीक्षा कार्यक्रमानुसार दिनांकः 08-01-2026 से प्रारम्भ होगी।
- Guideline fill the Examination Form of Ist Sem.
- सूचना
✅स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म आवेदन शुरू
शैक्षिक सत्र 2025-26 में नव प्रवेशित स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाता है कि प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म का आवेदन प्रारंभ हो गया है जल्द से जल्द अपने परीक्षा फॉर्म को समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरकर अपने शिक्षण संस्थान में उसकी प्रति जमा कर दें जिससे आपका परीक्षा फॉर्म समय से विश्वविद्यालय को अग्रसारित किया जा सके।।
https://rmlau.samarth.edu.in/index.php/site/login
Note
कुछ पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म का पंजीकरण शुरू हो चुका है। अन्य पाठ्यक्रमों के लिए भी पंजीकरण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। कृपया परीक्षा फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। परीक्षा फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने के बाद किसी भी गलत पाठ्यक्रम का चयन सुधारा नहीं जा सकेगा...!!
प्राचार्य
- एतदद्वारा आदेशानुसार सूचित किया जाता है कि सत्र 2025-26 की एन०ई०पी० के अन्तर्गत संचालित स्नातक / परास्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की दिनांक: 20.12.2025 से प्रारम्भ होने वाली समस्त परीक्षाए अपरिहार्य कारणो से स्थगित की जाती है। उक्त परीक्षाए अब दिनांक: 08.01.2026 से आरम्भ होगी, जिसका संशोधित विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम यथाशीघ्र घोषित किया जायेगा।
-
शैक्षिक सत्र 2025-26 के स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश स्वीकृति से वंचित छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने किन्हीं कारणवस अपने प्रवेश की स्वीकृति विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर नहीं दी है, वंचित छात्र अपने शिक्षण संस्थान में आज सायंकाल तक तत्काल रूप सम्पर्क कर प्रवेश स्वीकृति कार्य को सम्पांदित कर लें। अन्यथा प्रवेश निरस्त होने की स्थिति में समस्त दायित्व सम्बन्धित छात्र/छात्राओं की स्वयं होगी।
*प्राचार्य*
- सूचना
संस्थान में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर अवकाश रहेगा।
संस्थान पुनः दिनांक 31.10.2025 को अपने निर्धारित समय पर खुलेगा।
प्राचार्य -
- 📌 Samarth UIN फॉर्म की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।
- 📌 Practical Schedule जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
-
संस्थान में आगामी दिनांक 05 सितम्बर 2025 को बारावफात के अवसर पर अवकाश रहेगा।
संस्थान पुनः दिनांक 06.09.2025 को अपने निर्धारित समय पर खुलेगा
प्राचार्य
- बी एस सी एजी की कक्षाएं दिनांक 08 सितम्बर, 2025 से प्रारम्भ होंगी।
- एम एस सी एजी की कक्षाएं दिनांक 08 सितम्बर, 2025 से प्रारम्भ होंगी।