📢 नवीन अपडेट्स
-
शैक्षिक सत्र 2025-26 के स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश स्वीकृति से वंचित छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने किन्हीं कारणवस अपने प्रवेश की स्वीकृति विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर नहीं दी है, वंचित छात्र अपने शिक्षण संस्थान में आज सायंकाल तक तत्काल रूप सम्पर्क कर प्रवेश स्वीकृति कार्य को सम्पांदित कर लें। अन्यथा प्रवेश निरस्त होने की स्थिति में समस्त दायित्व सम्बन्धित छात्र/छात्राओं की स्वयं होगी।
*प्राचार्य*
- सूचना
संस्थान में कल दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर अवकाश रहेगा।
संस्थान पुनः दिनांक 31.10.2025 को अपने निर्धारित समय पर खुलेगा।
प्राचार्य -
- 📌 Samarth UIN फॉर्म की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।
- 📌 Practical Schedule जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
-
संस्थान में आगामी दिनांक 05 सितम्बर 2025 को बारावफात के अवसर पर अवकाश रहेगा।
संस्थान पुनः दिनांक 06.09.2025 को अपने निर्धारित समय पर खुलेगा
प्राचार्य
- बी एस सी एजी की कक्षाएं दिनांक 08 सितम्बर, 2025 से प्रारम्भ होंगी।
- एम एस सी एजी की कक्षाएं दिनांक 08 सितम्बर, 2025 से प्रारम्भ होंगी।